नई दिल्ली : भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह सबूत सौंप दिए हैं। आरोप लगाने वाली छह महिला पहलवानों में 4 ने दिल्ली पुलिस को ऑडियो-वीडियो सबूत सौंपे है। अब दिल्ली पुलिस इन सबूतों की जांच के लिए जुट गई है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सबूत मांगा था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 15 जून को बालिग पहलवानों से जुड़े मामले में आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा। वहीं, नाबालिग पहलवान के केस में पुलिस क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर सकती है। नाबालिग पहलवान यौन शोषण के आरोप वापस ले चुकी है। पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि 15 जून को चार्जशीट आने का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस की जांच जारी है। सूबत जुटाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन मामला कई साल पुराना होने के चलते फुटेज जुटाना दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती बन रहा है।