मुंबई । करण जौहर के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी काे टीजर को आज रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी, जया बच्चन और रणवीर सिंह के साथ साथ आलिया भट्ट जैसे बड़े सितारे दिखने वाले है। टीजर में सभी स्टार्स की पहली झलक देखने को मिलती है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रणवीर और आलिया के ईर्ध गिर्ध घुमने वाली है।
इस फिल्म में धर्मेंद्र शायद रणवीर के दादा का रोल प्ले कर सकते है। बाकि जया बच्चन और शबाना आजमी का इस फिल्म में स्पेशल रोल होने वाला है। फिल्म में ढेर सारे रोमांटिक गाने डाले गए है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। जबकि अरजित सिंह ने फिल्म के गाने गाए है। 29 जुलाई को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Here’s the teaser of #RockyAurRaniKiiPremKahaani
Quintessential Bollywood Family Entertainer with a Stamp of ace #KaranJohar all over it.
Teaser is driven by Strong family values & emotions fronted by potential biggest hit song of 2023 #TumKyaMile Sung by Arijit Singh.
The… pic.twitter.com/bZGVetTBbJ
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 20, 2023