Home खेल वीरेन्द्र सहवाग नहीं बनेंगे टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर..! आखिर कहां आ...

वीरेन्द्र सहवाग नहीं बनेंगे टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर..! आखिर कहां आ रही अड़चन, जानें इसके पीछे की मुख्य वजह

23
0

 नई दिल्ली :  वीरेन्द्र सहवाग भारत का ऐसा बल्लेबाज़ जिससे दुनिया का हर गेंदबाज खौफ खाता है। वहीं भारतीय क्रिकेट के धाकड़ और विस्फोटक ओपनिंग बल्ल्ेबाज कहे जाने वाले वीरेंद्र सहवाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को बीसीआई का मुख्य चयनकर्ता बनाने को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही है। इस बयान के बाद भारतीय क्रिकेट जगत में हलचल पैदा हो गई।

इसके बाद उन्होंने बताया है कि चीफ सिलेक्टर पद का ऑफर देने वाली सारी बातें बकवास हैं। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। बता दें कि इसी साल चेतन शर्मा को टीम से जुड़ी खूफिया बातों का खुलासा करने के आरोप में अपने पद से हाथ धोना पड़ा था।

जानकारी के मुताबिक, सहवाग से चयन समिति में नॉर्थ जोन का प्रतिनिधित्व करने और चेतन शर्मा की जगह टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त करने के लिए कहा गया, लेकिन कम सैलरी के चलते सहवाग चीफ सिलेक्टर बनने के लिए इसलिए दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने हालिया खबरों का खंडन करते हुए बताया है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा चीफ सेलेक्टर के पद के लिए कोई भी ऑफर नहीं दिया गया था। उन्होंने यह बात एक इंटरव्यू में कही है।

बता दें कि BCCI की ओर से हाल ही में एक सेलेक्टर पद के लिए आवदेन खोला गया है और उनके द्वारा तय मानदंडों के आधार पर वीरेंद्र सहवाग पूरी तरह से फिट बैठते हैं. लेकिन कम सैलरी के चलते शायद ही वह इस जिम्मेदारी के लिए तैयार होंगे. बता दें कि सेलेक्टर्स कमिटी के चीफ यानी चीफ सेलेक्टर की सालाना सैलरी एक करोड़ रुपये होती है, जबकि बाकी चार मेंबर्स को 90 लाख रुपये प्रतिमाह मिलता है