प्रयागराज : उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इस समय माफियों से काल बनते हुए दिखाई दे रहे है। आतीक अहमद और उवके साथियों की हत्या के बाद योगी ने अतीक के मकानों को भी ध्यस्त करने का काम किया है। सीएम योगी ने माफिया अतीक अहमद के कब्जे से वापस ली गई जमीन पर बने 76 फ्लैटों की चाबी गरीबों को सौंपी।
इसके साथ ही शहर में 767 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। प्रयागराज के लूकरगंज में बने इन फ्लैट का निर्माणकार्य का शुभारंभ भी दो साल पहले सीएम योगी ने किया था।
सीएम योगी प्रयागराज दौरे में करीब 767 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात शहरवासियों को देंगे। इसमें करीब 250 योजनाओं का शिलान्यास या लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे।