Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस-भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज, CM ने भाजपा के भीतर की...

कांग्रेस-भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज, CM ने भाजपा के भीतर की लड़ाई का किया खुलासा तो बिफरे अरुण साव

21
0

रायपुर : विधानसभा चुनाव के करीब आते ही राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग तक हो चली है। सबसे ज्यादा वार-प्रतिवार भाजपा और कांग्रेस के बीच देखने को मिल रहा है जहां प्रदेश के शीर्ष नेता एक-दूसरे पर लगातार जुबानी हमला कर रहे है। ताजा जंग सीएम भूपेश बघेल और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव क बीच देखने को मिली। सीएम भूपेश ने जहां भाजपा के भीतर की लड़ाई का खुलासा किया तो वही जवाब में अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर छत्तीसगढ़ में नफरत फ़ैलाने का आरोप लगा दिया।

दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बयान में कहा था कि भाजपा पर कब्जा करने के लिए उनके नेता आपस में लड़ रहे है। उन्होंने आरोप लगाया था कि यह लड़ाई कभी धरमलाल कौशिक और नारायण चंदेल के बीच तो कभी अरुण साव और विष्णुदेव सहाय के बीच नजर आती है। उन्होंने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि बीजेपी पहले अपनी पार्टी को ठीक कर लें।

सीएम के इसी बयान से बिफरे अरुण साव ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे है, जिससे कांग्रेस घबराई हुई है। यही वजह है कि इनकी तरफ से लगातार बयानबाजी की जा रही है। अरुण साव ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा पिछले चार साल में कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में नफरत फैलाने का काम किया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कबीरधाम, बिरनपुर और बिलासपुर की घटनाओं का जिक्र किया।