Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भरी हुंकार, बोले – हम...

बिलासपुर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भरी हुंकार, बोले – हम छत्तीसगढ़ की जनता के साथ…

29
0

बिलासपुर  : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर दौरे पर है। वे रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में आम सभा को संबोधित कर रहे है। जेपी नड्डा के अलावा वहां BJP छग प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ प्रदेश के कई बड़े बीजेपी नेता मौजूद है। जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा। नड्डा ने कहा जब से यहां कांग्रेस की सरकार आई है। तब से प्रदेश की जनता अपने अधिकारों से वंचत हो गई है। केंद्र प्रदेश के लिए कैसे सारे स्कीम निकालता है लेकिन यहां कि जनता विरोधी सरकार योजनाओं को ढंग से लागू होने नहीं देती। पूरी भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की जनता के साथ है।

जेपी नड्डा के साथ साथ आज सीएम भूपेश बघेल भी बिलासपुर पहुंचेंगे। सीएम यहां बूथ चलो अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। उधर, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी बिलासपुर दौरे पर रहेंगे। डिप्टी सीएम बेलतरा में बूथ चलो अभियान में शामिल होंगे।