Home देश डॉ‌क्टर्स डे पर सीखिए जान बचाने वाली CPR, मुसीबत में कारगर है...

डॉ‌क्टर्स डे पर सीखिए जान बचाने वाली CPR, मुसीबत में कारगर है ये तकनीक

14
0

भारत में 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. इस बेहद खास मौके पर डॉक्टरों के साथ साथ आम आदमी को भी जान बचाने वाली टेक्निक ‘CPR’  सिखाने की एक पहल दिल्ली के विज्ञान भवन में शुरू की गई है. ऐसे लोग जिन्हें अचानक हार्ट अटैक आ जाए या किसी वजह से कुछ वक्त के लिए सांस रुक जाए ऐसे लोगों को दो मिनट की CPR तकनीक सही समय पर मिल जाए तो अस्पताल पहुंचाने तक उनकी जान बचाई जा सकती है. इस बार के आयोजन की एक खास बात ये भी रही कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने भी सीपीआर टेक्निक को समझने की और सीखने की कोशिश की.

25 फीसदी लोगों के सीखने से आएगा बड़ा बदलाव

यह मौका देश में डॉक्टर्स डे मनाने का है लेकिन आयोजक संस्था मेडस्केप इंडिया की कोशिश है कि भारत में कम से कम 25% लोग सीपीआर यानी कार्डियोपलमोनरी रिससिटेशन की तकनीक को सीख जाएं.

गोवा के सीएम ने सीखी सीपीआर तकनीक

इस बेहद खास मौके पर विशिष्ट अतिथि गोवा के सीएम डॉ प्रमोद सावंत (Goa CM Pramod Sawant) ने भी सीपीआर (CPR) टेक्निक सीखी. आम लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने वाले इस कार्यक्रम में देश के कई नामी डॉक्टरों समेत राजनीति से ताल्लुक रखने वाली बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने इस मौके पर खास संदेश दिया. डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना वायरस (Coronavirus) से लोगों में अपनी अच्छी सेहत को लेकर जागरूकता बढ़ी है इसलिए लोग अब सेहतमंद रहने के तरीके भी सीख रहे हैं.