Home देश टैक्स घटाकर आम लोगों को दी गई राहत, वित्त मंत्री ने GST...

टैक्स घटाकर आम लोगों को दी गई राहत, वित्त मंत्री ने GST के गिनाए फायदे….

28
0

नई दिल्ली :  गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स को आज लागू हुए 6 साल पूरे हो गए हैं। जीएसटी दिवस 2023 पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके फायदे गिनाते हुए कहा कि जीएसटी ने प्रमुख उत्पादों पर टैक्स घटाकर आम लोगों को राहत दी है। वित्त मंत्री ने कहा, कुछ लोग और लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि जीएसटी से उन पर टैक्स का बोझ बढ़ गया है। दूध, चाय, खाद्य सब्जियां, चीनी जैसी वस्तुओं पर 5% से कम टैक्स लगता है। इसने उपभोक्ताओं का बोझ कम किया है। जीएसटी से पहले मूवी टिकट पर 35% टैक्स लगता था, अब 100 रुपए तक 12% टैक्स लगता है।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि जून महीने में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन रहा है। बीत महीने जीएसटी कलेक्शन कुल 1 लाख 61 हजार 497 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 12 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। रिकॉर्ड जीएसटी पर वित्त मंत्री ने कहा, मासिक जीएसटी करोड़ 1.6 लाख करोड़ रुपए नया सामान्य है। 6 साल में जीएसटी नेट 47 लाख से बढ़कर 1.4 करोड़ हो गया है।

सीतारमण ने कहा, जीएसटी के कारण स्टेट टैक्स की बढ़ोतरी भी बढ़ी है। जीएसटी से पहले राज्य कर उनकी जीडीपी से कम बढ़ रहा था जो जीएसटी के बाद बढ़ गया है। राज्यों के लिए भी अधिक टैक्स उछाल है। वित्त मंत्री ने बताया कि GST ने न सिर्फ वस्तुओं पर टैक्स को कम कर दिया है बल्कि देश भर में वस्तुओं की बेहतर आवाजाही को भी इससे समर्थन मिला है।