Home छत्तीसगढ़ मां महामाया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने की तारीख पर लगा...

मां महामाया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने की तारीख पर लगा ब्रेक ! सामने आई ये वजह

36
0

सरगुज़ा : मां महामाया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने का इंतजार खत्म होने के नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि यहां 15 अगस्त से हवाई सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया था मगर अब ऐसा होता नहीं दिख रहा। खास बात ये भाजपा कांग्रेस इसे अपनी उपलब्धि बताने के साथ ही रुकावट के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार बता रहे है। इधर सरगुज़ा के लोग राजनैतिक आरोप प्रत्यारोप से अलग एयरपोर्ट से हवाई सेवा जल्द से जल्द शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

लंबे समय तक हवाई पट्टी के रूप में जाना जाने वाले सरगुज़ा के दरिमा एयरपोर्ट को मां महामाया एयरपोर्ट के रूप में तैयार करने में जमकर दिलचप्सी दिखाई गई और अब हवाई पट्टी एयरपोर्ट के रूप में विस्तारित भी हो गई है। यहां एप्रिन का निर्माण, टैक्सी वे, रनवे का विस्तार और ड्रेनेज सिस्टम का दुरुस्तीकरण करके जल्द से जल्द हवाई सेवा शुरू करने का सपना दिखाया गया। इतना ही नहीं दावा किया गया था कि अगस्त माह से यहां हवाई सेवा शुरू हो सकती है मगर फिर एक बार इस पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है।

एयरपोर्ट राजनैतिक अखाड़ा के रूप में नजर आने लगा है, क्योंकि यहां हो रहे निर्माण कार्य को लेकर भाजपा जहां इसे केंद्र सरकार की उप्लब्धि बता रही है तो वही कांग्रेस प्रदेश सरकार की। एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू होने में हो रही देरी को लेकर भाजपा कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप ही लगा रहे हैं। 

मां महामाया एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए यहां तेजी से काम भी किया गया मगर जब डीजीसीए की टीम ने यहां निरीक्षण किया तो 80 प्रकार की खामियां गिनाई, जिसमें बाउंड्री वाल में गैप, कस्ट्रीना वायर का न होना, टैक्सी वे एरिया के साथ-साथ एप्रॉन एरिया में मानक के अनुरूप कार्य नहीं होना शामिल है। हालांकि प्रशासन का दावा है कि खामियों को दुरुस्त कर लिया गया है और अब इंतजार है कि डीजीसीए की टीम दुबारा निरीक्षण करे ताकि लाइसेंसिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। इधर भाजपा और कांग्रेस के आरोप प्रत्यारोप के बीच आम लोग इसे सरगुज़ा की उपेक्षा बता रहे हैं।

लोगों का साफ कहना है कि भाजपा कांग्रेस राजनैतिक लाभ के लिये काम कर रही है जबकि उसे जनता से कोई सरोकार नहीं। लोगो की मांग है कि जल्द से जल्द हवाई सेवा शुरू कराई जाए ताकि क्षेत्र का विकास संभव हो सके। बहरहाल जिस तरह से दरिमा के एयरपोर्ट को तैयार करने के किये रात दिन एक कर दिया गया था उससे लग रहा था बहुत जल्द सरगुज़ा भी हवाई सेवा से जुड़ सकेगा। मगर जिस तरह से राजनैतिक एयरपोर्ट राजनैतिक अखाड़े के रुप में तब्दील हुआ है उससे लगने लगा है कि शायद सरगुज़ा की जनता भाजपा और कांग्रेस के द्वेष में पिसती नजर आ रही है और सरगुज़ा से हवाई सेवा का इंतज़ार लंबा ही होता जा रहा हैं।