Home छत्तीसगढ़ टाउनशिप के निवासियों को बड़ी सौगात, पुराने दर पर ही होगी लीज...

टाउनशिप के निवासियों को बड़ी सौगात, पुराने दर पर ही होगी लीज की रजिस्ट्री, BSP और निगम के बीच बनी सहमति

20
0

दुर्ग: भिलाई टाउनशिप में रहने वाले लीजधारकों को आज बड़ी सौगात मिली है। लीज डीड रजिस्ट्री के रेट को लेकर चल रहा विवाद आज सुलझ गया। बीएसपी और निगम प्रशासन के बीच पुराने ही रेट पर लीज की रजिस्ट्री के लिए सहमति बन गई है। आज बीएसपी मैनेजमेंट, जिला प्रशासन, निगम प्रशासन और विधायक, महापौर के बीच हुई बैठक के यह निर्णय लिया गया। अब जल्द ही लीज रजिस्ट्रीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी।

निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने बताया कि बेस्ट टाउनशिप में 45 सौ से ज्यादा लीज के क्वार्टर है जिसे 5 चरणों में लीज पर दिया गया था। लेकिन बीएसपी प्रबंधन ने रिलीज की रजिस्ट्री नहीं कराई थी। लेकिन अब रजिस्ट्री के रास्ते खुल गए हैं। महापौर नीरज पाल ने कहा कि भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से टाउनशिपवासियों ने लीज के रजिस्ट्रीकरण की मांग रखी थी। जिसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन और बीएसपी प्रबंधन को इस मामले में निर्णय लेने को कहा था। अप्रैल से लगातार चल रही बैठकों के बाद आज अंतिम निर्णय पर मुहर लग गई है।

इस पूरे मामले में बीएसपी ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर का कहना है कि वे 2012 से लीज की रजिस्ट्री का प्रयास कर रहे थे लेकिन अब जाकर उन्हें सफलता मिली।  बता दे कि 23 साल पहले घाटे में चल रहे बीएसपी को बचाने क्वार्टर लीज में दिए गए थे और उससे मिली रकम से लांग रेल मिल प्रोजेक्ट शुरू किया गया जो बीएसपी के लिए जीवनदायक साबित हुई।