Home छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट शेयर करने का आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट शेयर करने का आरोपी गिरफ्तार

33
0

नवापारा राजिम : एनसीआरबी की रिपोर्ट पर महीनों पूर्व अपने फेसबुक सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट शेयर करने के आरोप में कुरूद थानान्तर्गत नारी निवासी शत्रुघ्न सतनामी को गोबरा नवापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 67बी आईटी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने कुछ माह पूर्व अपने फेसबुक सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट शेयर की थी। सोशल मीडिया मॉनीटरिंग के दौरान दिल्ली स्थित एनसीआरबी के संज्ञान में उक्त मामला आया। इसके बाद एनसीआरबी ने जांच की और रिपोर्ट पुलिस को भेज दी। वरिष्ठ पुलिस कार्यालय के पत्र के माध्यम से आरोपी शत्रुघ्न सतनामी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने 30 अप्रैल को मोबाइल नंबर 7697329599 से सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो अपलोड करना स्वीकार किया है।

टीआई सत्येन्द्रसिंह श्याम ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड व शेयर करना भी अपराध है। आईटी एक्ट की धारा 67बी के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े कंटेंट को सोशल मीडिया पर अपलोड करना, शेयर करना, इसे रिकॉर्ड करना या वेबसाइट पर ब्राउज करना भी अपराध की श्रेणी में आता है। जानकारी के मुताबिक पहली बार में इस धारा के तहत पांच वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। दोबारा ऐसा करने पर सजा बढक़र सात साल तक हो सकती है।

एनसीआरबी टीम के पास होती है पूरी रिपोर्ट
उन्होंने आगे बताया कि अश्लील पोर्नोग्राफी को लेकर मोबाइल में क्या सर्च किया और क्या देखा, इसकी रिपोर्ट एनसीआरबी के पास होती है। एनसीआरबी तमाम सबूत और वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध करवाती है। ऐसे में चाइल्ड पॉर्न सर्च करने, देखने, डाउनलोड करने और शेयर करने वाले लोग एनसीआरबी से बच नहीं सकते।