Home छत्तीसगढ़ बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बासु का है रायपुर और भिलाई से खास नाता,...

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बासु का है रायपुर और भिलाई से खास नाता, बचपन में बिताए हैं कई यादगार पल, जानिए कैसे पाई सफलता

21
0

रायपुर : छत्तीसगढ़ अचीवमेंट पत्रिका की स्पेशल सीरीज है। जिसमे हम बात करेंगे छत्तीसगढ़ उन शख्सियत के बारे में जिन्होंने ने विपरीत परिस्तिथियों का सामना कर कामयाबी हासिल की। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बासु के बारे में।

व्यक्ति मेहनती हो और आगे बढ़ने की चाह हो तो तमाम संघर्ष भी रास्ता नहीं रोक पाते। बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग बासु ने इस लाइन को हकीक़त में बदल कर दिखाया है। अनुराग बासु का जन्म छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुआ था। उनके पिता पुरस्कार विजेता नाट्य कलाकार थे और बसु अपने पिता की थिएटर कंपनी (अभियान) में काम करते और देखते हुए बड़े हुए थे।

यहीं से उनके मन में निर्देशक बनाने का ख्याल आया। परंतु इस सपने को पूरा करने में उनको तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बॉलीवुड में जान पहचान नहीं होने के कारण उनको शुरुआत में काम मिलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसी बीच उनकी मुलाकात प्रोडूसर मुकेश भट्ट से हुई और यहां से उनकी जिंदगी बदल गई। अनुराग ने मुकेश भट्ट की फिल्म “तुमसा नहीं देखा” का निर्देशन किया और उसके बाद “मर्डर” फिल्म बनाके दो बैक टू बैक हिट फिल्म दे डाली

जब अनुराग को पता चला उनको ब्लड कैंसर तब उनकी पत्नी गर्भवती थीं। वे इसको अपने जीवन का सबसे बुरा दौर बताते हैं। अनुराग कहते हैं कि डॉक्टरों ने उनको कहा था की उनके पास जीने के लिए केवल 14 दिन हैं। उस समय उन्हें लगा मानो की सब कुछ अब ख़त्म हो जाएगा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानाने की ठानी और कैंसर को मात दी। फिल्म गैंगस्टर उन्होंने ने कैंसर होते हुए पूरी की थी

छत्तीसगढ़ से हैं ख़ास नाता

अनुराग बासु बताते हैं कि साल में एक बार छत्तीसगढ़ जरूर जाते हैं, जहां वे भिलाई और रायपुर में बिताए गए उनके पलों को ताजा करते हैं। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से जरूर मिलते हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने अपने शिक्षकों से बेहत प्रभावित हैं। अनुराग भिलाई नगर निगम के ब्रांड अम्बेसडर भी हैं।

कर चुके हैं इन हिट फिल्मों का निर्देशन
अनुराग कई एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्देशन किया है। इनमें तुमसा नहीं देखा, लाइफ इन ए मेट्रो (2007), रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत बर्फी, गैंगस्टर (2006), जग्गा जासूस, काइट्स (2010) और मर्डर (2004) हैं। इन फिल्मों ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.