नई दिल्ली : इन दिनों देश में सीमा हैदर और सचिन मीणी की प्रेमी कहानी काफी चर्चा में है। इसी बीच उनसे जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि सीमा हैदर और सचिन की तबियत बिगड़ गई है। दोनों का घर पर ही इलाज जारी है। उन्हें घर में ग्लूकोज की बोतल चढ़ाया जा रहा है।
जांच के बीच शनिवार को सीमा और सचिन के वकील ने उसके रबूपुरा स्थित घर पर पहुंच कर दोनों से मुलाकात की। सीमा और सचिन से यूपी एटीएस की पूछताछ के बीच वकील के पहुंचने को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान सचिन भी साथ रहा।
दोनों की तबीयत रात को बिगड़ी बता दें कि सीमा और सचिन दोनों से यूपी एटीएस पूछताछ कर चुकी है। इसके बाद जब दोनों घर पहुंचे तो पुलिस की मौजूदगी में कल दोनों ने मीडिया से बात की थी।