Home मनोरंजन पोस्टपोन हो सकती है अक्षय कुमार की OMG 2 , सामने आई...

पोस्टपोन हो सकती है अक्षय कुमार की OMG 2 , सामने आई ये बड़ी वजह

15
0

मुंबई । अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म OMG 2 को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है। OMG 2 कानूनी पचड़े फंसते हुए नजर आ रही है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने एडल्ट सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म में सेंसर बोर्ड ने 20 कट्स लगाने की बात कही है। अब मेकर्स बोर्ड के खिलाफ कोर्ट जा सकते है। सूत्रों से मिली जानकारी कि माने तो फिल्म कि कहानी सेक्स एजुकेशन पर आधारित है।

अमित राय के डायरेक्‍शन में बनी ‘OMG 2’ को उम्‍मीद थी कि 15 अगस्‍त के मौके पर रिलीज के कारण उसे सिनेमाघरों में अध‍िक दर्शक मिलेंगे। लेकिन अब चर्चा है कि मेकर्स फिल्‍म की रिलीज को पोस्‍टपोन करने की तैयारी कर रहे हैं। इसकी वजह यही है कि मेकर्स पहले तो फिल्‍म को A सर्टिफिकेट दिए जाने से नाराज हैं।