नई दिल्ली : सट्टेबाजी से जुड़ी महादेव ऐप मामले में बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बड़ा नाम सामने आ गया है। हाल ही में स्टार रणबीर कपूर को ED की ओर से समन भेजा गया है। अभिनेता रणबीर कपूर पर महादेव ऐप को प्रोमोट करने के गंभीर आरोप लगाए गए है। कहा जा रहा है कि एक्टर ने महादेव ऐप को प्रमोट करने के लिए बहुत बड़ी रकम ली है। जिस कारण ईडी ने 6अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।
खबरों की माने तो कुछ समय के पहले एक्टर रणबीर कपूर ने घोटाले के प्रमुख सौरभ चंद्राकर की शादी में जोरदार परफार्मेंस दिया था। जहां बॉलीवुतड के कई बड़े सितारें और कलाकार शामिल हुए थे। जिनमें टाइगर श्रॉफ से लेकर एक्ट्रेस सनी लियोन का नाम भी शामिल है। सूत्रों की माने तो ईडी के मुताबिक शादी में शामिल हुए सभी एक्टर-एक्ट्रेस को हवाला रैकेट के जरिए कैश पेमेंट किया गया था। कयास लगाए जा रहे है कि रणवीर के साथ-साथ शादी में शामिल हुए सभी कलाकार ईडी के घेरे में आ सकते हैं।
इस पूरे मामले का मुख्य दोषी सौरभ चंद्राकार है। जो कभी भिलाई में जूस बेचने बेचा करते थे। और अब दुबई में रहकर हजारों करोड़ रुपये की काली कमाई कर रहें है। चंद्राकर ने सट्टेबाजी का एक बड़ा साम्राज्स खड़ा किया है। आपको बता दें कि ईडी को सौरभ चंद्रकर के पास से 400 करोड़ की सपंत्ति मिली है। कथित तौर पर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की कपंनी नए यूजर्स को नॉमिनेट करने, यूजर्स आईडी बनाने और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए बेनामी बैंक खातों के एक वेब के माध्यम से ऑनलाइन बुक सट्टेबाजी एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रही थी। अनुमान है कि घोटाले की रकम 5,000 करोड़ रुपये तक हो सकती है और जांच आगे बढ़ने पर यह और बढ़ सकता है।