Home छत्तीसगढ़ चुनाव के मद्देनजर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग के दौरान कार...

चुनाव के मद्देनजर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग के दौरान कार में मिला कैश, धारा 102 के तहत रकम किया जब्त

10
0

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है और अगले महिने 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। लगातार संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने आज कार से 8 लाख रुपये कैश बरामद किया है।

बता दें कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कार को रोका जिसमें 8 लाख रुपए कैश जब्त किया गया है। आरोपियों से इस जब्त किए गए पैसे की दस्तावेज पेश करने को कहा गया, लेकिन पुलिस को  रकम को लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने धारा 102 के तहत रकम जब्त कर लिया है। फिलहाल मामले में सरकणडा पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।