Home छत्तीसगढ़ 23 साल में भाजपा और कांग्रेस ने सिर्फ जनता को लूटा है,...

23 साल में भाजपा और कांग्रेस ने सिर्फ जनता को लूटा है, इस नेता का बड़ा आरोप

13
0

भानुप्रतापपुर: आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में भानुप्रतापपुर पहुची पंजाब के मंत्री अनमोल मान ने आप पार्टी के पक्ष में कहा दिल्ली और पंजाब की तरह आपकों छत्तीसगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी, बिजली माफ होगी इसकी केजरीवाल गारंटी देती है। आपसे लिया गया टैक्स का पैसा आपके लिए खर्च होगा।

चुनाव हम नहीं लड़ते सभी आम आदमी लड़ते है और विधायक भी एक आम आदमी बन जाता है। चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है। वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों की प्रचार प्रसार बढ़ रही है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के पंजाब की संस्कृति एवं पयर्टन मंत्री अनमोल मान पहुँची और कहा हम ईमानदार सरकार बनाना चाहता है और आप पार्टी चुनाव नहीं लड़ती है लोग लड़ते है।

दिल्ली में 3 बार सरकार बनाई है इसके बाद पंजाब में सरकार बनाया है। हमारी पार्टी के लोग मेहनती है। छत्तीसगढ़ में परिस्थिति अलग है यहां काम करने वाले लोग है जो लोग चाहते वह करें और केजरीवाल की गारंटी है। इसके साथ ही भानुप्रतापपुर विधानसभा में आप पार्टी के प्रत्याशी कोमल हुपेंडी ने भी सभा को संबोधित किया उन्होंने आगे कहा कि 23 साल में भाजपा और कांग्रेस ने सिर्फ जनता को लूटने का काम किया।