Home देश उत्तरकाशी टनल हादसे में बचाव अभियान जारी, सुरंग के अंदर की जा... देश उत्तरकाशी टनल हादसे में बचाव अभियान जारी, सुरंग के अंदर की जा रही मैनुअल ड्रिलिंग By NEWSDESK - November 28, 2023 15 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp उत्तराखंड : उत्तरकाशी सुरंग हादसे में बचाव अभियान अभी भी जारी है, जहां 41 श्रमिक फंसे हुए हैं। सुरंग के अंदर मैनुअल ड्रिलिंग जारी है और पाइप को धकेलने के लिए ऑगर मशीन का उपयोग किया जा रहा है। अब तक करीब 2 मीटर मैनुअल ड्रिलिंग का काम पूरा हो चुका है।