Home छत्तीसगढ़ कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मेरी क्रिसमस का ट्रेलर रिलीज,...

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मेरी क्रिसमस का ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेघरों में देगी दस्तक

9
0

मुंबई : विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड सस्पेंस थ्रिलर फिल्म मेरी क्रिसमस का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म का ट्रेलर काफी अनोखा है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि, क्रिसमस की रात को कैटरीना और विजय मिलते हैं और देखते ही देखते उनकी रंगीन रात काली रात में तब्दील हो जाती है। फिल्म का ट्रेलर देखकर फिल्म से काफी उम्मीद बढ़ गई हैं।

यह पहली बार है जब कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति किसी फिल्म के लिए साथ में नजर आए हैं। दोनों का ट्रेलर में लिप किस भी दिखाया गया है। फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले बदलापुर और अंधाधुन जैसी फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं जिन्हें दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला है। मेरी क्रिमसम फिल्म 12 जवनरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।