Home देश कैबिनेट विस्तार से पहले दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, इस वजह से...

कैबिनेट विस्तार से पहले दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, इस वजह से अचानक ले लिया बड़ा फैसला

28
0

तिरुवनंतपुरम: केरल की पिनाराई विजयन सरकार जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाली है। लेकिन इससे पहले ये खबर आ रही है कि दो मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि मंत्रियों ने कैबिनेट विस्तार के मद्देनजर अपना इस्तीफा सौंपा है और अब उनके जगह दो विधायकों को ​मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार परिवहन मंत्री एंटनी राजू और नौवहन मंत्री अहमद देवरकोविल ने रविवार सुबह सीएम पिनाराई विजयन को अपना इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उनके स्थान पर अब केबी गणेश कुमार और रामचंद्रन कडन्नप्पल्ली को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।

आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद यह तय हुआ था कि विजयन सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के बाद सरकार में शामिल एलडीएफ के दो मंत्री अपनी इस्तीफा देंगे और उनकी जगह नए मंत्री शपथ लेंगे। इस समझौते के तहत एंटनी राजू और देवरकोविल ने इस्तीफा दिया है।