जगदलपुर : बस्तर में बढ़ती नक्सली घटनाओं को देखते हुए नए सिरे से पुलिस ने एक्शन प्लान बनाना शुरू कर दिया है। डीजीपी अशोक जुनेजा रविवार को जगदलपुर पहुंचे। उन्होंने पुलिस कोऑर्डिनेशन केंद्र में बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाले सात जिलों के पुलिस अधिकारियों की बैठक ले रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी अशोक जुनेजा ने वर्तमान में जारी एंटी नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा भी की है।
इसके साथ ही डीजीपी जुनेजा ने हाल के दिनों में घटित नक्सल घटनाओं की जिले के अनुसार जानकारी भी पुलिस अधीक्षकों से ली। इस बैठक में बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर सहित अन्य जिलों के एसपी और आईजी सुंदरराज भी मौजूद रहे। डीजीपी जुनेजा के साथ ही एडीजी विवेकानंद सिंहा भी बैठक में हिस्सा लेने जगदलपुर पंहुचे थे। बताया जा रहा है कि बढ़ती नक्सल घटनाओं के मद्देनजर पुलिस नक्सलियों के खिलाफ नए सिरे से एंटी नक्सल ऑपरेशन लॉन्च कर सकती है।