रायपुर : भाजपा नेता केदार गुप्ता ने कहा कि अब बंदरबांट नहीं चलेगा। नई सरकार में डीएमएफ के कामों पर रोक लगी हैं। डीएमएफ की राशि में घपला हुआ हैं। कांग्रेस ने हर स्तर पर भ्रष्टाचार किया। छत्तीसगढ़ महतारी की तिजोरी का पैसा छत्तीसगढ़ के लोगों, प्रदेश के विकास के लिए है। पैसों का बंदरबांट हुआ है, किसी को बख्शा नहीं जायेगा पूरी वसूली होगी। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं और मां दंतेश्वरी कोरिडोर में हुए भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने जिन योजनाओं का बंदरबांट किया, उसे बंद किया जाएगा।
मां दंतेश्वरी कोरिडोर में डीएमएफ फंड को लेकर भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ना गाय को छोड़ा, ना गोबर, ना गौमूत्र को छोड़ा गया। अब दंतेश्वरी कोरिडोर में 20 करोड़ का भ्रष्टाचार सामने आया है। गरीबों को नए साल में मुफ्त में राशन मिलेगा। सीएम साय के इस घोषणा पर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता का बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस जातिगत जनगणना की बात कर आपस में लड़वाना चाहती हैं। पीएम मोदी ने कहा है मैं 4 जातियों गरीब, किसान, महिला और नौजवान को मानता हूं। युवाओं के लिए 1 लाख भर्तियां, महिलाओ के लिए महतारी वंदन योजना, किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी, गरीबों को मुफ्त में चावल दिया जाएगा। ये भाजपा का संकल्प हैं।
वहीं कांग्रेस के स्थापना दिवस पर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस का दावा हैं कि वो सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी हैं। स्थापना दिवस पर भी लोगों को ढोकर ले जाने की तैयारी है। जिलाध्यक्षों और विधायकों को ढोकर ले जाने की तैयारी है। किसी को खुद से जाने की इच्छा नहीं हैं। किसी के दिल में कांग्रेस के लिए सम्मान नहीं हैं। कांग्रेस का सूर्य का अस्त हो चुका हैं, स्थापना दिवस पर खींच कर ले जा रहे यह बड़े शर्म की बात है।