सक्ती : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें लाभान्वित करने के लिए जिले के विभिन्न विभागों द्वारा शिविर में स्टॉल लगाकर लोगो को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जिससे जिले के नागरिक लाभान्वित हो रहे है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित संकल्प शिविर में उत्साहपूर्वक लोग शामिल हो रहे है। नगर पंचायत बाराद्वार के डॉ. भीमराव अंबेडकर मंगल भवन में आयोजित शिविर में सांसद श्री गुहाराम अजगल्ले सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी और आमजन शामिल हुवे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज नए वर्ष 2024 के पहले दिन ग्राम पंचायत भवन बोडसरा, ग्राम पंचायत भवन बेलादुला, ग्राम पंचायत भवन कचंदा, शासकीय विद्यालय भवन भाटापारा भठोरा, ग्राम पंचायत भवन बेल्हाडीह, हटवारा चौक जाजंग, प्राथमिक शाला बैलाचुवा, पंचायत भवन आमापाली, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन चुरतेली और शासकीय प्राथमिक शाला भवन लटियाडीह में शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही नगर पंचायत बाराद्वार के डॉ. भीमराव अंबेडकर मंगल भवन में भी शिविर आयोजित की गई। शिविर में उत्साह पूर्वक लोग शामिल होकर लोग लाभान्वित हो रहे हैं।