Home छत्तीसगढ़ महापौर निधि की फाइल दफ्तर से हुई गायब, मामले में निगम सभापति...

महापौर निधि की फाइल दफ्तर से हुई गायब, मामले में निगम सभापति के खिलाफ पार्षदों ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव

18
0

छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के साथ ही नगरीय निकायों में भी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच विवाद उभरते नजर आ रहे हैं जगदलपुर नगर निगम में निगम की सभापति कविता साहू के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। वहीं इस बीच निर्माण कार्यों की जांच के लिए भी शिकायत की है। मामले में निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान आयुक्त हरेश मंडावी ने भी कई लापरवाही पाई है।

खास बात यह की निगम से निगम की महापौर निधि की फाइल ही गायब हो गई है जो फ़ाइल सवा करोड़ रुपए लागत की है। ऐसे में निगम में निर्माण कार्यों की लापरवाही पर सवाल उठना लाजिमी है। लगातार नगर निगम में निर्माण कार्यों में कई तरह की अनियमितता की शिकायत सामने आ रही हैं। फिलहाल आयुक्त नगर निगम ने संबंधित इंजीनियर को नोटिस जारी कर गुम फाइल की जानकारी मांगी है।