मैनपुर : दस बारह सप्ताह से मनरेगा में कार्य किये मजदूरों का मजदूरी भुगतान में विलंब होने के कारण आर्थिक स्थिति चरमरा गई थी जिसके कारण बहुत सारे ग्राम पंचायतो में मनरेगा के कार्य बंद भी हो गया था। पेंशन राशि भी जमा नहीं हो रही थी जिसके कारण मड़ई मेला के सीजन में मजदूरों को भयंकर परेशानी उठानी पड़ रही थी।
अब जाकर मनरेगा का एक दो सप्ताह का राशि एवं दो माह के एकमुश्त पेंशन की राशि खाते में जमा होने से बैंक और सीएससी सेंटर में मजदूरों की भीड़ देखी जा रही है।
बैंकों में भीड़ अधिक होने के कारण राशि निकालने के लिए घंटो इंतजार भी करना पड़ रहा है। सीएससी सेंटर में भी मजदूरों की भीड़ जो देर शाम तक के सभी लोगों का राशि निकासी हो रही है। थोड़ा ही सही लेकिन मजदूरों के खाते में राशि जमा होने से राहत की सांस लिए हैं। इधर मैनपुर के साप्ताहिक बाजार फीका नजर आया कारण क्षेत्र में हो रहे मड़ई मेला मे सभी क्षेत्रवासी व्यस्त हैं।