Home छत्तीसगढ़ “उल्लास” नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत् जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का...

“उल्लास” नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत् जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ

14
0

 जांजगीर.चांपा : कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जांजगीर के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जांजगीर के मार्गदर्शन में “उल्लास” नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड के मास्टर ट्रेनरों का जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट जांजगीर में दिनांक 11.03.2024 को आयोजन किया गया। सर्व प्रथम राजकीय गीत गाकर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। श्रीमती विजया सिंह राठौर जिला परियोजना अधिकारी ने साक्षरता के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु मिशन मोड में कार्य करने तथा शत प्रतिशत साक्षरता लक्ष्य को प्राप्त करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बी.पी. साहू प्राचार्य डाइट जांजगीर ने मास्टर ट्रेनरों को नव भारत साक्षरता कार्यक्रम से जुड़कर अपने-अपने विकासखण्डों में बेहतर से बेहतर संकुल स्तरीय मास्टर ट्रेनर तैयार करने के लिए कहा।

भुवनेश्वर जायसवाल जिला साक्षरता केन्द्र प्रकोष्ट प्रभारी के द्वारा साक्षरता क्या है, साक्षरता क्यो जरूरी है। उल्लास साक्षरता केन्द्र का संचालन कैसे करें, प्रौढ़मनोविज्ञान के बारे में विस्तार से बताया गया। जिला रिसोर्स पर्सन पुष्पेन्द्र कश्यप उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का गांव-गांव में प्रचार-प्रसार, वातावरण निर्माण, स्वयंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन के साथ स्वयं सेवी शिक्षकों को प्रेरित करने के बारे में बताया। सुनील कुमार पटेल लेखापाल के द्वारा सभी मास्टर ट्रेनरों को बताया गया की सर्वेक्षणकर्ता के द्वारा उल्लास एप के माध्यम से असाक्षरों एवं स्वयं सेवी शिक्षकों की ऑनलाईन एण्ट्री एवं 17 मार्च 2024 के महापरीक्षा अभियान में सभी पंजीकृत शिक्षार्थियों को शामिल कराने के लिए कहा अविनाश कुमार पटेल तकनीकी सहायक के द्वारा असाक्षरों एवं स्वयं सेवी शिक्षकों की एण्ट्री उल्लास एप पर कैसे किया जाना है, पावर पॉइंट प्रेजिटेसन के माध्यम से बताया गया। इस बैठक सह-उन्मुखीकरण में गणेशी बाई यादव वैष्णवी साहू, रंजिता राज,दिलीप देवांगन, रहेमतुल्ला खान, कु. प्रतिभा रत्नाकर संजय राठौर के अलावा सक्ती जांजगीर जिला के प्रत्येक विकास खंड के चार चार प्रशिक्षार्थी शिक्षक उपस्थित रहें।