दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP Party) के नेता (Leader) ने इलेक्टोरल बॉन्ड (Bond) के मुद्दे (Isuue) पर अपनी पार्टी की ओर से खुलासा करते हुए कई आरोप (Accuse) लगाये। करीब 17 कंपनियों की बात करते हुए आप नेता ने टैक्स में छूट देने के मामले में सवाल उठाया। आम आदमी पार्टी की प्रेसवार्ता के दौरान AAP सांसद संजय सिंह ने कई खुलासों का दावा करते हुए अपनी बात कही।
संजय सिंह ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ, टैक्स में छूट दी गई। सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद कि उन्होंने पूरा डेटा जनता के सामने रखा गया। मैं जो खुलासा कर रहा हूं उसकी पूरी शृंखला यह है कि 33 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने सात साल में 1 लाख करोड़ रुपए का घाटा उठाया है और भाजपा को 450 करोड़ रुपए का चंदा दिया है।
भुगतान किया
आप नेता संजय ने आरोप लगाते हुए कहा कि 17 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने या तो शून्य टैक्स चुकाया है या फिर उन्हें टैक्स में छूट मिली है। 6 कंपनियों ने भाजपा को 600 करोड़ रुपए का चंदा दिया है। एक कंपनी ने अपने मुनाफे से तीन गुना ज्यादा चंदा दिया। एक ऐसी कंपनी है जिसने अपने मुनाफे का 93 गुना दान कर दिया है। तीन कंपनियां हैं जिन्होंने 28 करोड़ रुपए का चंदा दिया है और शून्य कर का भुगतान किया है।
भ्रष्टाचार के मुद्दों पर घिरी केजरीवाल की सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने चल रही योजनाओं पर जमीनी जांच करने की बात कही। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि मोहल्ला क्लीनिक और अस्पतालों में दवाओं की कमी है। मंत्री ने कहा कि मैंने स्वास्थ्य सचिव और मुख्य सचिव नरेश कुमार को लिखित निर्देश दिए हैं और वो बार-बार कह रहे हैं कि दवाइयों की कोई कमी नहीं है, हम इस मामले में जमीनी स्थिति की जांच करेंगे।