छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन से नाम वापस लेने का आज आखिरी दिन है। बता दें की इस नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जिसके बाद एक पर्चा खारिज किया जाएगा। वहीं इस प्रक्रियां में चुनाव मैदान में अब तक केवल 15 प्रत्याशी के नाम दर्ज किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक आवेदन किए गए प्रत्याशी अपना नाम सोमवार को लगभग 3 बजे तक वापस ले सकते हैं।जिसके ठीक बाद ही लोकसभा चुनाव के आयोग के प्रत्याशियों को इस दौरान उनके चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।
नामांकन पत्र दाखिल :
जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित मतदाता सूची को फ्रीज कर दी गई है. वहीं प्रदेश के तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 52 अभ्यर्थियों ने अपने नाम के 95 नामांकन पत्र इस दौरान दाखिल किए हैं. जिसमें महासमुंद में 19 अभ्यर्थियों के 43 नामांकन,जनांदगांव में 23 अभ्यर्थियों के 32 नामांकन साथ ही कांकेर क्षेत्र में 10 अभ्यर्थियों के 20 नामांकन पत्र इसमें शामिल हैं. इसके साथ ही प्रदेश के दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को होना हैं.जिसके लिए प्रदेश में लगभग 6567 मतदान केन्द्र तैयार किए गए हैं.वहीं यहां के पहले चरण के चुनाव में प्रदेश के बस्तर संसदीय क्षेत्र में नाम वापसी के बाद लगभग 11 प्रत्याशी शामिल हैं. साथ ही यहां पर मतदान 19 अप्रैल किया जाएगा।