छुरा : बिते दिनों से गर्मी का तांडव पुरे क्षेत्र में देखने को मील रहा था जहां पारा 42 डिग्री सेल्सियस को हर रोज पर कर रहा था लु के थपेड़ों व बिजली के अनीमीत्ता से लोग दिन के साथ रातों को भी सुकुन की नींद सोने से वंचित थे। ऐसे में आज तड़के सुबह से शुरू हुए बारिश ने मौसम के साथ साथ लोगो के मन में भी एक तरह से नमी व शुकुन की अनुभूति कराई है, हालाकि यह आसमान से जो बुन्दे धरती पर गीरी हैं।
वो अप्रैल महिने के तपन को ज्यादा दिनों तक सहन तो नहीं कर पाऐगी मगर कुछ हद तक लोगों को राहत जरूर देगी सुबह सुबह से रोज बरस रहे अंगारों से मगर जो तकनीकी सुविधा उपलब्ध हैं लोगों के पास जिससे गर्मी से राहत मील सके वो लोग वोल्टेज और बिजली की कटौती की भेट चढ़ चुका है इस हिसाब से तो निसंदेह कुछ राहत की ही खबर है।
इस सप्ताह इसी तरह के मौसम का लगाया जा रहा है पूर्वानुमान
मौसम विभाग की माने तो आने वाले अगले लग भग दो दीन में फिर से बरसात होने की सम्भावना है जो कि एक राहत की बात निकल कर सामने आ रही है।