Home छत्तीसगढ़ भीषण गर्मी से मतदाताओं को राहत प्रदान करने मायुमंच उस पिलाया ठंडा...

भीषण गर्मी से मतदाताओं को राहत प्रदान करने मायुमंच उस पिलाया ठंडा पेय एवं जल..

9
0

 

सारंगढ़  :  नगर में 07 मई को लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण मतदान सफलता पूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें मारवाड़ी युवा मंच शाखा सारंगढ़ ने भीषण गर्मी से मतदाताओं को राहत प्रदान करने के लिए शाकउमा. विद्यालय सारंगढ़ में जल , शरबत वितरण कियें । उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ संरक्षक अशोक अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, विनय अग्रवाल , बबलू केडिया, ऋषभ केडिया , सौरभ केडिया, राम धनानिया, अध्यक्ष शिवमकेडिया, सचिव शिवम गोयल, कोषाध्यक्ष कान्हा अग्रवाल , उपाध्यक्ष मानस केडिया, केवल अग्रवाल , प्रांशु अग्रवाल, प्रियांशु धनानिया, प्रथम केजरीवाल सहित सारंगढ़ शाखा के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही । भीषण गर्मी में शीतल जल एवं नींबू पानी से राहत पाकर समस्त मतदाताओं व शासन प्रशासन ने मंच की प्रशंसा की ।