Home छत्तीसगढ़ पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही, 02 गिरफ्तार..

पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही, 02 गिरफ्तार..

11
0

 

सारंगढ़ :  पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले मे जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा बिक्री करने वाले के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु आदेश करते आ रहे है । उपपुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल के दिशानिर्देश एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्रीमती भावना सिंह के निर्देशन पर हमराह स्टाफ के साथ एएसआई अजगल्ले मैडम के द्वारा मुखबीर सुचना पर ग्राम कोतरी के रूपकुंवर साहू पति गंगा राम साहू उम्र 50 वर्ष साकिन कोतरी के खिलाफ 12 नग देशी मदिरा प्लेन बिक्री करने हेतु रखने पर आबकारी एक्ट धारा 34 (1) (क) कार्यवाही किया गया। वहीं एक दुसरे मामले पर लोकनाथ यादव पिता कन्हैया यादव उम्र 40 वर्ष साकिन कोतरी के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने पर आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर के ही बस स्टैंड के पास शौचालय के समक्ष सार्वजनिक स्थल पर दारू पी रहे , वही एक ठेले से लगभग 15 पव्वा देशी शराब जप्त किया गया है ।