नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भारी बारिश से कई जगहों पर जलजमाव हो गया। रोड पर पानी जमा होने से कई इलाकों में लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। दिल्ली में धौला कुआं, मोती बाग, जीटीके रोड समेत कई जगहो पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।
दिल्ली में कल भी होगी बारिश
बता दें कि दिल्ली में आज भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया था। दिल्ली में इस सप्ताह भारी बारिश होने की उम्मीद है। 24 अगस्त को शहर में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।मौसम विभाग के अनुसार, 25, 26 और 27 अगस्त को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहेगा और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।