रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : स्थानीय प्राचीन स्वयं -भू-शिव मंदिर में दिन बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होने जा रहा है। कथा वाचक बाल व्यास पंडित विवेक जी महाराज चित्रकूट धाम के द्वारा श्रोताओं को भागवत कथा का श्रवणपान कराया जाएगा।श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन लखनपुर के श्रद्धालुओं द्वारा कराया जा रहा है। कथा आरंभ से पहले मंगलवार को विधिवत भव्य कलश यात्रा का आयोजन होगा । इस कलश यात्रा मे माताएं बहने पीले भेष-भूषा में शामिल होंगी। नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा राम मंदिर (ठाकुर बाड़ी )से आरंभ होगी तथा बाजार पारा के भवानी मंदिर, हॉस्पिटल रोड तथा मुस्लिम मोहल्ला होते हुए थाना चौक दैनिक गुदरी बाजार चौक से गुजरते प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में पहुचने उपरांत आरती पाठ के साथ सम्पन्न होगी।
श्रीमद्भागवत कथा में प्रतिदिन कथा वाचक आचार्य बाल व्यास पंडित विवेक महाराज जी द्वारा भगवान के सभी अवतारों का वर्णन करते हुए व्याख्यान दी जाएगी। आयोजन समिति ने क्षेत्र के श्रोताओं से निवेदन किया है कि अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण पान कर जीवन को धन्य बनाये।भागवत कथा का वाचन 25 सितंबर से आरंभ होकर 1 अक्टूबर तक लगातार 7 दिनों तक चलेगा ।कथा वाचन का समय 3 बजे से 6:30 तक निर्धारित किया गया है।