रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : नगर लखनपूर के प्राचीन देवतालाब मंदिर परिसर स्थित चबुतरा में दिन रविवार को भूइंया समाज के लोगों का आपसी सामाजिक बैठक आयोजित हुआ जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता अम्बिकापूर के विजय कूमार. अजय कूमार पन्नालाल. शिवकूमार(सचिव) भूइंया समाज अम्बिकापुर। ध्रुव कुमार ( कार्यकारिणी अध्यक्ष ) जिला बलरामपुर के उपस्थिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एव कार्यकारिणी सदस्य का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से ब्लाक अधयक्ष राजकूमार भूइंया उपाध्यक्ष रमेश भूइंया सचिव राजाराम कोषाध्यक्ष संपत राम। एवं कार्यकारणी सदस्य पद की जिम्मेदारी अखिलेश, वीरेंद्र कूमार, नान्हू राम, बघोलन राम ,ज्ञानचंद को सर्वसम्मति से सौंपी गई।
नव पदस्थ सम्माननीय जनो का पूष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया। जिसमें सरगूजा जिले के भूइंया समाज (अध्यक्ष) अभिषेक ऋषि..जे. आर.ठाकूर सर के सुपुत्र अशोक ठाकूर.सिताराम( कोषाध्यक्षअम्बिकापुर,शोभित राम अध्यक्ष (कोसंगा) भूइंया समाज. साधूराम ब्लाक अध्यक्ष( राजपूर )बोधनराम (सह कोषाध्यक्ष( सिधमा) मिलसाय ब्लाक(सचिव)राजपूर. वकिलसाय. जितेंद्र रिखियासन सिधमा. अमितलाल. शिव शंकर भूइंया. जय राम हरा टिकरा. साधु शंकर हरर टीकारा. भीमराम हरा टिकरा. रामकुमार केवरा. राजेन केवरा.केवल राम सह कोषाध्यक्ष अ. पूर एवं इस बैठक में लखनपूर ब्लाक के भूइंया समाज से युवा बुजुर्ग एवं काफी संख्या समाज के उपस्थित रहे।