Home छत्तीसगढ़ श्रीमद्भागवत कथा आरंभ से पहले निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

श्रीमद्भागवत कथा आरंभ से पहले निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

10
0

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : नगर लखनपुर के प्राचीन स्वयं -भू-शिव मंदिर में दिन बुधवार को शुरू होने वाले श्रीमद्भागवत कथा के पहले 24 सितम्बर दिन मंगलवार को प्राचीन राममंदिर (ठाकुर बाड़ी) से बाजे गाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में नगर के माताएं बहनें पीले भेष-भूषा में बढ़-चढ़कर भाग लिया । ढोल,नगाड़े,मांदर, मृदंग के साथ कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की भीड़ नगर के विभिन्न गलियों से गुजरते हुए शिव मंदिर प्रांगण पहुंची जहां पूजन आरती के बाद कलश शोभा यात्रा सम्पन्न हुई।

इस कलश यात्रा में नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र के भागवत प्रेमी काफी संख्या में शामिल रहे। कथा वाचक बाल व्यास पंडित विवेक जी महाराज चित्रकूट धाम द्वारा बुधवार से श्रोताओं को भागवत कथा का श्रवणपान कराया जाएगा। श्रीमद्भागवत कथा से जुड़े सभी रस्में पूजा अनुष्ठान पूरी कराई जा रही है। श्रीमद्भागवत कथा प्रतिदिन 3 बजे से शुरू होगी तथा 6.30 बजे तक चलेगी। कलश शोभा यात्रा में मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, गोविन्द अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, बसंत गुप्ता,आयोजन समिति के सदस्यगण तथा श्रद्धालु काफी संख्या में शामिल रहे।