Home छत्तीसगढ़ अत्यधिक कमजोरी के कारण महिला की मौत मर्ग कायम कर जांच में...

अत्यधिक कमजोरी के कारण महिला की मौत मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

13
0

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी अंतर्गत सूदूर वनांचल ग्राम पंचायत लबजी में एक शारीरिक रूप से कमजोर युवती की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संतरा सौता पति धनी राम सौता जाति मझवार उम्र 34 वर्ष साकिन ग्राम लब्जी 24 सितंबर दिन मंगलवार की रात परिवार के साथ खाना खाकर अपने कमरे में नवजात बच्चे के साथ सोने चली गईं । रात्रि में अचानक बच्चे के रोने की आवाज सुनकर धनी राम माझावर अपने बिस्तर से उठकर जाकर देखा तो महिला संतरा सौता निढाल सी पड़ी हुई थी। नवजात शिशु मां के गले के पास लिपट कर बिलख रहा था।

पति के द्वारा महिला को उठाने का प्रयास किया गया लेकिन उसके जिस्म में कोई हरकत नहीं हुई। महिला की हालत को देखते हुए प्राइवेट वाहन से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। जांचोपरांत अस्पताल के डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों के सूचना पर थाना लखनपुर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। है। परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि 35 दिन पहले महिला को नॉर्मल डिलीवरी से तीसरा बच्चा लड़का पैदा हुआ था। अनुमान लगाया जा रहा है शारीरिक कमजोरी के कारण महिला की मौत हुई होगी। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।