Home छत्तीसगढ़ एक कदम स्वच्छता की ओर रामपुरहीन माई शक्ति पीठ में किया गया...

एक कदम स्वच्छता की ओर रामपुरहीन माई शक्ति पीठ में किया गया स्वच्छता श्रमदान

26
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा  : ब्लाक उदयपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जजगा में स्थित प्राचीन रामपुरहीन माई शक्ति पीठ में सेवा पखवाड़ा के तहत आज 1 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया गया। विधायक राजेश अग्रवाल के निर्देश पर भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल के नेतृत्व में माता के मंदिर परिसर में श्रमदान से साफ सफाई किया गया काबिले गौर है 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि आरंभ होने जा रही है। माता रामपुरहीन के मंदिर में दर्शन पूजन करने हजारों की संख्या में रोज श्रद्धालु पीठ में आते हैं ।स्वच्छता अभियान के माध्यम से एक बहुत ही सराहनीय पहल विधायक अग्रवाल द्वारा किया गया है। भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल द्वारा समय समय पर स्वच्छता जैसे जन हितैषी कार्य कराया जाता रहता हैं। मंदिर परिसर में खुद श्रम दान कर सफाई कार्य में शामिल रहे तथा आमो-खास सभी लोगों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता कार्य के लिए आगे कदम बढ़ाये।

इस नजरिए से मंदिर परिसर में फैली गंदगी को साफ किया गया ।जहां, असामाजिक तत्वों द्वारा शराब सेवन कर बोतल गुटखा के पाउच आदि छोड़ कर गंदगी फैलाई गई थी फेंके फूटे कांच के बोतले उठाये गये । इस तरह के कृत्य काफ़ी निंदनीय विषय है जिसको रोकने के लिए स्थानीय ग्रामीणों पंचायत और मंदिर समिती को ध्यान देने मश्विरा दिया गया। स्वच्छता अभियान चला कर 3 ट्राली से अधिक कचड़ा साफ किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य – शुभम् सिंह भदौरिया,ग्राम पंचायत जजगा सरपंच प्रतिनिधि-प्रकाश सिंह,उपसरपंच-संजय यादव, कन्हैया राम बंजारा ,एसबीएम प्रभारी कविता रजवाड़े ,जूही सब्बा सुमंत यादव, रोजगार सहायक-देवत सिंह,सोनू सिंह,सहदेव राम,अलख राम, शीतल दास, बृजेश सिंह,आशा दास,संदीप स्वर्णकार,प्रदीप यादव,सोनू,राजू सिंह,आकाश एवम ग्रामवासी एवम मंदिर समिति के लोगो का योगदान रहा ।