रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : नगर के प्राचीन देव तालाब में मछली मारने गये एक युवक की गहरे पानी में डुब जाने से मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मिलन राम आत्मज दुल्हन राम उम्र 35 वर्ष निवासी जूना लखनपुर भूईयापारा आज दोपहर 1 अकटूबर को नशे के हालत में मछली मारने स्थानीय देव तालाब में गया था। अचानक तालाब के गहरे पानी में में गिर गया करीब 2 घंटे देर बाद आसपास के लोगों को पता चला युवक को उपचार के लिए फौरन अस्पताल लेकर गये तब तक काफी देर हो चुकी थी डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। आगे की पुलिस कार्यवाही जारी है।