रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरजा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भूत पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। सर्व प्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के छायाचित्र के सम्मुख ग्राम सरपंच सुखसाय पोर्ते ने धूप-दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते श्रद्धांजलि अर्पित किये। दोनों महान विभूतियों के आदर्शों को आत्मसात करने तथा उनके बताये सत्य अहिंसा के राह पर चलने का संकल्प लिया। दोनों महान हस्तियों की जयंती सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गांव के कुछ स्थानों पर साफ-सफाई किया गया इस मौके पर उपसरपंच जयप्रकाश साहू, लक्ष्मण साहू ग्रामवासी काफी संख्या में शामिल रहे।