Home छत्तीसगढ़ दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

20
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा  : आज 2 अक्टूबर को लखनपुर थाना परिसर में दूर्गा पूजा दशहरा पर्व मनाये जाने को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत किया गया। बैठक में हाजिर गणमान्य नागरिकों ने सुरक्षा मानकों पर अपने अपने सुझाव पेश किये।थाना प्रभारी अश्विनी सिंह ने कहा दूर्गा पूजा के दौरान दशहरे भीड़भाड़ वाले दिन शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस की मदद करें । ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही असमाजिक तत्व नशेड़ियों पर पैनी नजर रखी जा सके । साथ ही नगर के चौक चौराहों पर पुलिस तैनात की जायेगी जिससे आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। शांति समिति की बैठक में हरविंद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल अविनाश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल यतेंद्र पांडेय, सुरेश साहू,अनील अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, विक्रम सिंह, अवधेश यादव, मोहपाल राजवाड़े, मुनदेव सिंह तथा गणमान्य नागरिक थाना स्टाप बैठक में शामिल रहे।