Home छत्तीसगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद 8 को लेंगे शपथ, आमंत्रण कार्ड में...

नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद 8 को लेंगे शपथ, आमंत्रण कार्ड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का नाम नहीं, पार्षदों ने किया विरोध, समारोह का बहिष्कार करने की दी चेतावनी

11
0

 बलौदाबाजार :  नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 8 मार्च को होना है. कार्यक्रम के लिए छपवाए गए आमंत्रण पत्र में कांग्रेस के एक भी वरिष्ठ नेताओं का नाम नहीं होने की वजह से कांग्रेस के पार्षद सहित जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई है.

कांग्रेस पार्षदों ने आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी से मुलाकात कर विरोध जताया और आमंत्रण कार्ड में नगर के वरिष्ठ नेताओं का नाम जोड़ने का निवेदन किया.

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश ठाकुर का कहना है कि बलौदाबाजार में एक स्वस्थ परंपरा चलती आ रही है, जिसमें सभी एक दूसरे का सम्मान करते हैं. वर्तमान में नगर पालिका ने शपथ ग्रहण को जो आमंत्रण कार्ड छपवाया है उसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का नाम नहीं है, जिसका हम सबने विरोध किया है.

  रूपेश ठाकुर का कहना है कि आमंत्रण कार्ड में नाम जुड़ना चाहिए. यदि नहीं जुड़ता है तो कांग्रेस पार्षद विरोध कर शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने विवश होंगे. यहां तक कि इस कार्ड में भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष चितावर जायसवाल का भी नाम नहीं है, जो उचित नहीं है. इसे लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी से मुलाकात कर अपनी बात रखे हैं. बाकी अधिकारी और हमारे नवनिर्वाचित अध्यक्ष इसको समझेंगे.