Home देश किडनैप पुलिसकर्मियों को छुड़ाने पहुंचे थानाधिकारी का सिर फोड़ा, 11 घायल-गाड़ियां भी...

किडनैप पुलिसकर्मियों को छुड़ाने पहुंचे थानाधिकारी का सिर फोड़ा, 11 घायल-गाड़ियां भी तोड़ीं

11
0

सीकर :  अजीतगढ़ थाने के डाला वाली ढाणी में मंगलवार रात बंधक पुलिसवालों को छुड़ाने पहुंची पांच थानों की पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में सब थानाधिकारी और सब इंस्पेक्टर का सिर फूट गया और 11 से ज्यादा पुलिसकर्मी गंभीर घायल हुए हैं।आरोपितों ने पुलिसकर्मियों के गाड़ियों को भी तोड़ दिया। हमले की सूचना मिलने पर एसपी भुवन भूषण यादव भी मौके पर पहुंचे।

इस मामले में पुलिस ने बुधवार सुबह तक करीब 12 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम अजीतगढ़ थाने के तीन पुलिसकर्मी मारपीट केस के फरार आरोपित महिपाल को पकड़ने गए थे।

इसी दाैरान गांव में आरोपित के ही किसी परिचित की बारात निकल रही थी। ऐसे में बारात में शामिल लोगों ने तीनों को बंधक बना लिया। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो देर रात पांच थानों खंडेला, श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़, थोई, रींगस के 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी इन्हें छुड़ाने ढाणी में पहुंचे थे।पुलिस टीम को देखते ही ग्रामीणों ने छतों से पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान गांव की कुछ महिलाओं ने भी पुलिस के साथ मारपीट की।

घटना में अजीतगढ़ थानाधिकारी मुकेश सेपट, खंडेला थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव समेत 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। मुकेश सेपट के सिर में सात टांके आए हैं।

माहौल बिगड़ता देख आरएसी की टीम को बुलाया गया। इसके बाद जैसे-तैसे वहां माहौल को शांत करवाया गया। इसके बाद पथराव में करने वाले ग्रामीणों को गिरफ्तार किया।