Home छत्तीसगढ़ सारंगढ़ में 100 प्लस 25 रुपए का फार्मूला, सबका पेट भरेंगे राईस...

सारंगढ़ में 100 प्लस 25 रुपए का फार्मूला, सबका पेट भरेंगे राईस मिलर

10
0

रायगढ़ :  रायगढ़ में चावल कन्वर्जन के बाद नए अघोषित कमीशन ने राईस मिलर्स की नींद उड़ा दी है। अब तो बिना कमीशन के मार्कफेड में कोई बिल ही पास नहीं हो रहा है। रायगढ़ में सौ प्लस दस कुल 110 रुपए प्रति क्विंटल का फार्मूला चला है। वहीं सारंगढ़-बिलाईगढ़ में तो बात इससे भी आगे बढ़ गई है। वहां सौ प्लस 25 का फार्मूला है। वर्ष 23-24 में एफसीआई के कोटे का चावल नागरिक आपूर्ति निगम में कन्वर्जन के बदले राइस मिलर्स से कमीशन वसूली की जा रही है। रायगढ़ में 100 प्लस 10 रुपए का फार्मूला लगाया गया है। कई राइस मिलर्स ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शासन ने 26 मार्च से आदेश दे दिया है और अंतिम तिथि 30 अप्रैल तय कर दी है। पुराना चावल लेने के आदेश के बाद दस दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक कोई प्रोग्राम ही तय नहीं किया गया है।

नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम में चावल जमा करने के लिए पहले मिलर्स को राशि जमा करनी होगी। रायगढ़ में तो मिलर्स से 100 प्लस 10 रुपए वसूला जा चुका है। दो-चार राइस मिलर्स की रकम बची हुई है। सारंगढ़ में 125 रुपया सुनकर मिलर्स सकते में हैं। 100 प्लस 10 प्लस 10 प्लस 5 रुपए का फार्मूला लगाया गया है। हर किसी ने अपना हिस्सा बांट लिया है, लेकिन कोई मिलर राशि जमा करने सामने नहीं आ रहा है इसलिए चावल जमा भी नहीं हो रहा है। हर क्षेत्र के लिए कुछ राइस मिलर्स का अधिकृत कर दिया गया है। सरिया, बरमकेला, सारंगढ़, बिलाईगढ़ सभी क्षेत्रों में एक-दो मिल संचालकों को रकम इकट्ठा करने का हुक्म दिया गया है। वो लोग सभी मिलर्स की चावल के अनुपात में रकम अलग-अलग गिनकर जमा करेंगे। रायपुर से हरी झंडी मिलने पर चावल जमा लिया जाएगा।

कैसे करें, देना ही पड़ेगा

राइस मिलर्स ने वर्ष 23-24 का धान साल भर संभालकर रखा। इसमें सूखत भी आई और बारिश में खराब भी हुआ। एफसीआई में जगह नहीं होने के कारण समय पर चावल जमा नहीं हुआ। अब नान में चावल जमा देने की अनुमति दी गई है तो इसमेें मिलर्स की क्या गलती है। अब उनसे प्रति क्विंटल 125 रुपए वसूला जा रहा है।