Honor ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स Honor Play 60 और Honor Play 60m को चीन में लॉन्च कर दिया है। दोनों ही फोन MediaTek Dimensity चिपसेट और बड़ी 6,000mAh बैटरी के साथ आते हैं। इनमें 13-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये हैंडसेट्स 12GB तक RAM और 256GB तक की स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। इन फोन्स में एक नया फिजिकल बटन भी दिया गया है जो सिंगल क्लिक में कई क्विक फीचर्स को एक्सेस करने की सुविधा देता है।
Honor Play 60 की शुरुआती कीमत चीन में CNY 1,199 (लगभग 14,100 रुपये) है, जो 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए है। वहीं 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,400 रुपये) रखी गई है।दूसरी ओर, Honor Play 60m का 6GB + 128GB वेरिएंट CNY 1,699 (लगभग 19,900 रुपये) में उपलब्ध है, जबकि 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 2,199 (लगभग 25,800 रुपये) और CNY 2,599 (लगभग 30,500 रुपये) है।
ये डिवाइसेज जल्द ही Honor की चीन की ई-स्टोर पर उपलब्ध होंगे। Honor Play 60 को तीन कलर ऑप्शन्स- ब्लैक, स्नोवी और ग्रीन में उपलब्ध है। वहीं, Play 60m के कलर ऑप्शन हैं: रॉक ब्लैक, स्नो और मॉर्निंग ग्लो गोल्ड हैं।
Honor ने पुष्टि की है कि दोनों मॉडल्स में 6,000mAh की बैटरी है, जो 5V/3A वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इनमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और ये IP64 रेटिंग के साथ डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3, GPS, OTG, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन्स का साइज़ 163.95 x 75.6 x 8.39mm है और वजन 197 ग्राम है।