Home छत्तीसगढ़ पीएम मोदी और आरएसएस को आतंकी कहकर बुरे फंसे कन्हैया कुमार ,...

पीएम मोदी और आरएसएस को आतंकी कहकर बुरे फंसे कन्हैया कुमार , गिरफ्तार की लटकी तलवार, मामला दर्ज

16
0

पीएम मोदी और आरएसएस की तुलना आतंकी से करने को लेकर अब कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की मुश्किलें बढती जा रही हैं. उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. उनके खिलाफ पटना के कोतवाली थाना में भाजपा की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें कन्हैया पर कई गंभीर आरोप लगाए गये हैं.

भाजपा की ओर से की गई शिकायत में कन्हैया पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

भाजपा के मीडिया प्रमुख दानिश इकबाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि कांग्रेस के महासचिव सह NSUI प्रभारी कन्हैया कुमार ने एक न्यूज चैनल पर 11 अप्रैल को दिये साक्षातकार के दौरान देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. कथित आरोप में दानिश ने कहा की कन्हैया ने कहा था कि ‘पीएम मोदी संघी हैं और RSS आतंकवादी है’. ऐसा कह कर कन्हैया ने दोनों को गाली दिया. उनके इस बजाव्य से देश की करोड़ो जनता की भावना को ठेस पहुँची है. उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री और RSS जैसे संगठन को साक्षातकार के दौरान आतंकवादी कहकर संबोधन करना एक संज्ञेय अपराध है.

दरअसल, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बिहार में पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा की. इस दौरान 11 अप्रैल को उन्होंने पटना में सीएम आवास का घेराव करने के लिए यात्रा निकाली. हालांकि कांग्रेस और NSUI के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सीएम आवास की ओर बढ़ रहे कन्हैया कुमार को पटना पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. बाद में उन्हें और अन्य लोगों को थाना ले जाया गया. साथ ही कन्हैया सहित कुल 41 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पटना में सीएम आवास का घेराव करने में असफल रहे कन्हैया कुमार ने बाद में एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कथित रूप से आरएसएस की तुलना आतंकी संगठन से कर दी. साथ ही पीएम मोदी के भी आरएसएस से जुड़े होने पर बड़ा सवाल उठाया. इसी को लेकर अब कन्हैया के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोला है. उनके खिलाफ पटना में शिकायत दर्ज कराई गई है.