रायपुर : पंडरी स्थित रायपुर सिटी महाकाली बाड़ी और विश्वनाथ मंदिर समिति के प्रांगण में हर साल की तरह इस साल भी बांग्ला नववर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा।
शहर के बंगाली भाषियों द्वारा आयोजित इस बांग्ला नववर्ष -1432 के आनन्दोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और पूजा-पाठ होंगे। 15 अप्रैल मंगलवार को शाम 6:30 बजे विशेष मंगल आरती की जाएगी। शाम 7:30 बजे बांग्ला सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन होगा।
नृत्य, कविता, गायन पाठ होगा
सांस्कृतिक कार्यक्रम में गणेश वन्दना एवं नृत्य, बांग्ला लोक गायन पर नृत्य, बांग्ला देशभक्ति पर गायन एवं नृत्य, बांग्ला भाषा के महत्व पर गायन एवं नृत्य, विश्व शांति आधारित गायन एवं अनेकों समयापयोगी गायन, नृत्य, कविता पाठ आदि प्रस्तुत की जाएगी।
सभी सांस्कृतिक प्रेमियों को भेजा आमंत्रण
महासचिव गौतम मजुमदार ने बताया कि इस मर्यादित कार्यक्रम में न केवल बांग्ला भाषी बल्कि शहर के सभी सांस्कृतिक प्रेमियों को आमंत्रण भेजा गया है और हर साल बांग्ला नववर्ष विश्व के सभी बांग्ला भाषियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।