इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को कहा कि इस महीने इजरायल विरोधी प्रदर्शनों के दौरान धार्मिक चरमपंथियों ने देश भर में अमेरिकी फास्ट-फूड चेन केएफसी के 20 आउटलेट पर हमला बोला। इसमें केएफसी (केंटकी फ्राइड चिकन) आउटलेट के एक कर्मचारी की मौत हो गई और 160 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि जो कोई भी हमला करेगा, उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं।
केएफसी ने पाकिस्तान में 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया
मंत्री ने कहा कि केएफसी ने पाकिस्तान में 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है और ऐसी अंतरराष्ट्रीय फूड चेन 100 प्रतिशत कर का भुगतान करती हैं। हमारे स्थानीय रेस्तरां कर देने से बचने का प्रयास करती हैं, लेकिन ये ऐसा नहीं करतीं। 25,000 से ज्यादा परिवारों की आजीविका, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से केएफसी से जुड़ी हुई है।