Home व्यापार Tata Nexon EV फिर से मिली भारत NCAP में 5-स्टार सेफ्टी स्कोर,...

Tata Nexon EV फिर से मिली भारत NCAP में 5-स्टार सेफ्टी स्कोर, फौलादी निकली Tata Motors की ये कार

10
0
Tata Nexon EV को हाल ही में बड़ी बैटरी के साथ अपडेट किया गया है। वहीं, इसको लेकर एक और अपडेट आ गई है। अब इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। भारत NCAP ने घोषणा की है कि नई लॉन्ग रेंज को पिछले वर्जन की तरह ही पूरे सेफ्टी रेटिंग मिले हैं। वहीं, इसके स्कोर में भी किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। आइए जानते हैं कि भारत NCAP के क्रैश टेस्ट में Tata Nexon EV को कितनी सुरक्षित निकली?अडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन

  1. नई Tata Nexon EV को वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए 32 में 29.86 पॉइंट मिले हैं। वहीं, फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 14.26 पॉइंट मिले हैं। साइड डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 15.60 पॉइंट मिले हैं।
  2. नई Tata Nexon EV के फ्रंटल ऑफ़सेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में चालक के सिर, गर्दन, श्रोणि और जांघों और पैरों को अच्छी सेफ्टी मिली है। वहीं, चालक के छाती और टिबिया को ‘पर्याप्त’ रेटिंग मिली है। को-पैसेंजर के सिर, गर्दन, छाती, श्रोणि जांघों और बाएं टिबिया को अच्छी सुरक्षा मिली है। इसके साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में ड्राइवर के सभी हिस्सों को अच्छी सुरक्षा दी है। वहीं, साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में छाती क्षेत्र को पर्याप्त सुरक्षा मिली है। वहीं, शरीर के बाकी हिस्सों को अच्छा सुरक्षा रेटिंग मिली है।

चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन

  1. नई Tata Nexon EV को चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 49 में 44.95 पॉइंट मिले हैं। वहीं, इसे डायनेमिक स्कोर में 24 में से 23.95 पॉइंट, चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम (CRS) इंस्टॉलेशन स्कोर में 12 में से 12 पॉइंट और वाहन मूल्यांकन स्कोर में 13 में से 9 पॉइंट मिले हैं।
  2. नए Nexon EV वेरिएंट ने चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम का इस्तेमाल करके डायनेमिक टेस्ट में 24 में से 23.95 पॉइंट स्कोर हासिल किया है। 18 महीने के बच्चे और 3 साल के बच्चे की डमी की साइड प्रोटेक्शन के लिए, डायनेमिक स्कोर 4 में से 4 स्कोर मिला है। वहीं, 18 महीने के बच्चे की फ्रंट प्रोटेक्शन 8 में से 7.95 पॉइंट और 3 साल के बच्चे की डमी ने अपने टेस्ट में पूरे पॉइंट मिले हैं।

Tata Nexon EV के सेफ्टी फीचर्स

इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी) और एक 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ-साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स पैसेंजर की सुरक्षा के लिए दिए जाते हैं।बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशन

नई Tata Nexon EV को दो बैटरी पैक 30 kWh और 45 kWh के साथ पेश किया जाता है। इसे हाल ही में 45 kWh बैटरी पैक के साथ अपडेट किया गया है। यह एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो 145 PS की पावर और 215 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 489 km किमी तक की रेंज देती है।कीमत और प्रतिद्वंद्वी

Tata Nexon EV को भारतीय बाजार में 12.49 लाख रुपये से 17.19 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है। भारत में इसका मुकाबाल महिंद्रा XUV400 और MG विंडसर ईवी से होता है।