Home देश “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा लगाना RJD नेता को पड़ा भारी, पहले पार्टी...

“पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा लगाना RJD नेता को पड़ा भारी, पहले पार्टी से हुए निष्कासित अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

8
0

बिहार  : बिहार के लखीसराय जिले में “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा लगाने के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद राजद नेता कैलाश सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

साथ ही, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी तत्काल प्रभाव से उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जानकारी अनुसार, शनिवार को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राजद की ओर से लखीसराय में कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया था। इसी दौरान एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाए जाते दिखे।

वहीं वीडियो के वायरल होते ही लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने मामले का संज्ञान लिया और नगर थाना में राजद नेताओं को बुलाकर खुद पूछताछ की। वीडियो की जांच और मिलान के बाद स्पष्ट हुआ कि नारा लगाने वाले व्यक्ति राजद नेता कैलाश सिंह थे। इसके बाद पुलिस ने नगर थाना में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एसपी अजय कुमार ने कहा कि “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा लगाना गैरकानूनी है और इससे देश के सांप्रदायिक सौहार्द्र को नुकसान पहुंच सकता है। इसीलिए पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई की है।

इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजद पर तीखा हमला बोलते हुए पार्टी के “असली चेहरे” को उजागर होने का आरोप लगाया। बीजेपी के एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि राजद नेताओं के दिल में देश के प्रति असली भावना अब जुबान पर आ गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “जो लोग भारत में रहकर पाकिस्तान के नारे लगाते हैं, उन्हें चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए।”

उधर, राजद ने भी इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए अपनी गलती स्वीकारी है। लखीसराय राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास ने कहा कि “गलती से हिन्दुस्तान के बदले पाकिस्तान शब्द निकल गया,” लेकिन पार्टी ने जिम्मेदारी लेते हुए कैलाश सिंह को निष्कासित कर दिया है। वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया में भी जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।