Home मनोरंजन इस बार पॉपकॉर्न का बढ़ेगा खर्चा, मई के पहले ही वीक एंटरटेनमेंट...

इस बार पॉपकॉर्न का बढ़ेगा खर्चा, मई के पहले ही वीक एंटरटेनमेंट का महाविस्फोट

8
0
नई दिल्ली :  अप्रैल में जाट से लेकर केसरी चैप्टर 2 और ग्राउंड जीरो जैसी बड़ी फिल्मों ने थिएटर में ऑडियंस को एंटरटेन किया, वहीं ओटीटी पर ज्वेल थीफ- देवमाणूस जैसी मूवीज रिलीज हुई। अगर आपको लग रहा है कि मनोरंजन खत्म हो गया है और आपको इस वीकेंड कहीं बोर न होना पड़े। तो जरा थम जाइए, क्योंकि मई के महीने की शुरुआत के साथ ही एंटरटेनमेंट का डोज डबल होने वाला है।थिएटर में तो बड़ी-बड़ी फिल्में इस हफ्ते रिलीज हुई हैं, लेकिन ओटीटी पर भी सीरीज और मूवीज की बाढ़ आने वाली है। हर वीक की तरह शुक्रवार आने से पहले ही हम आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट बताने जा रहे हैं, ताकि आप कहीं अपनी फेवरेट मिस न कर दें। तो चलिए फटाफट से देखते हैं पूरी लिस्ट:

रेड 2 (Raid)

इस लिस्ट में सबसे ऊपर अजय देवगन-रितेश देशमुख की क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो थिएटर में 1 मई को रिलीज हो चुकी है। आम तौर पर फिल्में शुक्रवार को सिनेमाघरों में आती हैं, लेकिन इस बार मजदूर दिवस की छुट्टी का अजय देवगन ने पूरा फायदा उठाया है और अपनी फिल्म को मई की शुरुआत होते ही रिलीज कर दिया है।
रिलीज डेट- 1 मई प्लेटफॉर्म- थिएटर 

द भूतनी (The Bhootanii)इस लिस्ट में दूसरी भी थिएटर रिलीज फिल्म ही है। संजय दत्त-मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह स्टारर कॉमेडी हॉरर फिल्म ने सिनेमाघरों में अजय देवगन की रेड 2 से टक्कर ली है। अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करेगी ये तो वक्त बताएगा। लेकिन आप अगर शुक्रवार या वीकेंड पर कुछ हल्का-फुल्का देखकर हंसना चाहते हैं, तो ये फिल्म देखने थिएटर में जा सकते हैं।

रिलीज डेट- 1 मई 

प्लेटफॉर्म- थिएटर 

अनसीन सीजन 2 (Unseen Season 2) टर्किश सीरीज फातमा से प्रेरित साउथ अफ्रीकन सीरीज ‘अनसीन’ भी अपने सीजन 2 के साथ रिलीज के लिए तैयार है। इसमें गेल माबलाने, वाल्डेमर शुल्ट्ज और डिनो लैंगा ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस सीरीज की कहानी घर में सफाई करने वाली उस महिला पर आधारित है, जो बेताबी से अपने पति की तलाश कर रही है, लेकिन एक गिरोह उसे हिंसा की तरह धकेल देता है।

रिलीज डेट- 2 मई

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)

कुल (Kull)कुल की कहानी बीकानेर के एक शाही वंश के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है, जिसमें कुल के पिता चंद्रप्रताप की हत्या से भ्रम, विश्वासघात और मन में दबे रहस्यों की एक कहानी शुरू हो जाती है। इस सीरीज में निम्रत कौर, रिद्धि डोगरा और अमोल परासर मुख्य भूमिका में हैं।

रिलीज डेट- 2 मई

प्लेटफॉर्म- जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar)

सिस्टर मिडनाइट (Sister Midnight)करण कंधारी के निर्देशन में बनी ‘सिस्टर मिडनाइट’ का प्रीमियर कांस डायरेक्टर फोर्टनाइट में हो चुका है, जहां इस फिल्म को काफी सराहा गया था। इस फिल्म में राधिका आप्टे ने मुख्य भूमिका निभाई है, उनके अलावा अशोक पाठक, देव राज और छाया कदम भी इसमें अहम भूमिका में हैं। फिल्म का प्रीमियर 16 मई को न्यूयॉर्क और 23 मई को लॉस एंजेलिस में होगा।

रिलीज डेट- 16 मई

प्लेटफॉर्म- थिएटर

बैड ब्वॉय (Bad Boy)रॉन लेशेम और फिल्ममेकर हैगर बेन अशर की फिल्म ‘बैड ब्वॉय’ भी रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। यह सीरीज वास्तविक घटनाओं पर आधारित सीरीज है।

रिलीज डेट- 2 मई

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स